मील का पत्थर
संकल्प ऐसा करें,
जिसमें कोई विकल्प न हो,
मन में विश्वास ऐसा भरें,
जिसमें खुद का भी एहसास न हो,
मेहनत ऐसी करें,
जिसमें फल की चाहत न हो,
कर्म ऐसा हो जिसमें,
दोबारा मेहनत की गुंजाइश न हो,
चलो 'इक' मील का पत्थर बनें,
जहाँ में पूजा हो, नफ़रत का पर्दा न हो |
-0-
१० अप्रैल २०१९
संकल्प ऐसा करें,
जिसमें कोई विकल्प न हो,
मन में विश्वास ऐसा भरें,
जिसमें खुद का भी एहसास न हो,
मेहनत ऐसी करें,
जिसमें फल की चाहत न हो,
कर्म ऐसा हो जिसमें,
दोबारा मेहनत की गुंजाइश न हो,
चलो 'इक' मील का पत्थर बनें,
जहाँ में पूजा हो, नफ़रत का पर्दा न हो |
-0-
१० अप्रैल २०१९
रचनाकार
मच्छिंद्र भिसे (अध्यापक)
सदस्य, हिंदी अध्यापक मंडल सातारा
भिरडाचीवाडी, पो.भुईंज, तह.वाई,
जिला-सातारा 415 515 (महाराष्ट्र )
संपर्क सूत्र ; 9730491952 / 9545840063
****
No comments:
Post a Comment