मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

विशेष कार्यक्रम क्षणचित्र

महाराष्ट्र राज्य हिंदी अध्यापक महामंडल द्वारा निर्मित 'कक्षा १० वीं लोकभारती -कृतिपुस्तिका' निर्माण में विशेष योगदान देने के उपलक्ष्य में श्री. मच्छिंद्र भी जी का अभिनंदन करते हुए महामंडल के अधिकारी एवं सदस्य (तिथि २२ जुलाई २०१८, राष्ट्रभाषा भवन, सातारा)
****************** 
हिंदी साहित्य की ग़ज़ल विधा के सशक्त हस्ताक्षर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सफल चित्रकार आदरणीय विज्ञान व्रत द्वारा रचित साहित्यकृतियों का साहित्यिक धन की प्राप्ति का अहोभाग्य का प्रतिभागी होने का अवसर मिला। 
आपको प्रति शत-शत नमन। बहुत-बहुत साधुवाद !!!!
******************
राजकुमार जैन 'राजन' जी द्वारा रचित 'खोजना होगा अमृत कलश' काव्यसंग्रह प्रेमपूर्वक भेंट में मिला। 
बहुत-बहुत धन्यवाद !!!!!!!!!!!!
****************
हिंदी साहित्यकार एवं संसद सचिव आदरणीय सुशांत सुप्रिय जी द्वारा भेंटस्वरूप मिला साहित्यिक धन। 
बहुत-बहुत धन्यवाद !!!!!!!
****************
हास्यव्यंग्य रचनाकार डॉ. घनश्याम अग्रवाल जी द्वारा लिखित एवं निर्मित वैचारिक हास्यव्यंग्य ग्रीटिंग व्  हास्यव्यंग्य साहित्यिक कृति 'अपने-अपने सपने' भेंटस्वरूप प्राप्त हुई। 
आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।  बहुत-बहुत धन्यवाद !!!!!
****************

आदरणीय डॉ. घनश्याम अग्रवाल जी से हुई बातचीत सुनने के लिए चित्र पर क्लिक करें। 
******************

******************
राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह में मान्यवरों के करकमलों द्वारा सम्मान स्वीकारते हुए। 
बाए से मान्यवर राजकुमार जैन 'राजन' (संपादक -साहित्य समीर दस्तक), विकास दवे जी (संपादक - देवपुत्र मासिक पत्रिका), सांसद श्रीमान सी.पी. जोशी जी, सम्मान स्वीकारते हुए मच्छिंद्र भिसे जी, जेष्ठ बालसाहित्यकार डॉ. विमला भंडारी एवं चिराग जैन। (दिनांक  २६ नवंबर २०१७ - स्थल : चितौड़गढ़ )
******************


उपर्युक्त कार्यक्रम के दौरान राजकुमार जैन 'राजन' द्वारा किताबों भेट स्वीकार करते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे जी 
*******************


******************

दसवीं हिंदी के औसतन विशेष परिणाम लाने हेतु सम्मानित होते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे 
(दिनांक १ फरवरी २०१७ स्थल : सातारा )
******************

******************
राज्यस्तरीय अध्यापक निबंध प्रतियोगिता के तृतीय पुरस्कार का स्वीकार करते हुए पिताश्री के साथ श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे और पुरस्कार प्रदाता श्री. अनिल जोशी जी (अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी महामण्डल), श्री. ता.का.सूर्यवंशी जी (उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिंदी महामण्डल) और श्री. इनामदार जी। 
(स्थल सतारा, तिथि २९ फरवरी २०१८) 
******************

किर्लोस्कर फॉउंडेशन, पुणे द्वारा आयोजित 'स्वच्छ व् सुंदर पाठशाला' प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार स्वीकारते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे जी और प्रधानाचार्य। 
(माह फरवरी  २०१५ - स्थल : पुणे )
******************

केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र द्वारा आयोजित  ३८५ वे नवीकरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सातारा जिले के हिंदी विषय अध्यापक और सामने बैठी दूसरी पंक्ति में बाए से तीसरे श्री मच्छिंद्र भिसे जी।  
(दिनांक ०९ जनवरी २०१७ सेड २० जनवरी २०१७ - स्थल : हैदराबाद)
******************


******************
******************


************
मान्यवर साहित्यकारों के साथ ऑडिओ वार्तालाप करते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे जी और छात्र। 

**********

******************


******************


******************

******************


******************


******************

बालसाहित्यकार एवं साहित्य समीर दस्तक के प्रधान संपादक राजकुमार जैन 'राजन' द्वारा प्राप्त किताबों का छात्रारपन समारोह 
(दिनांक २० दिसंबर २०१७ )

******************
कक्षा ९ वीं पुनर्रचित कार्यशाला में उपस्थित मार्गदर्शक डॉ.छाया पाटील जी, श्रीमती भारती  जी और प्रतिभागी मान्यवर अध्यापकों के साथ बाई ओर खड़े श्री. मच्छिंद्र  भिसे जी। (तिथि ३० जुलाई २०१७)
******************
इसी कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी श्री. मच्छिंद्र भिसे जी। (तिथि ३० जुलाई २०१७)
******************
कक्षा ९ वीं के पुनर्रचित पाठ्यक्रम के राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सामने से दूसरी पंक्ति में दाहिनी और से तीसरे स्थान पर बैठे श्री. मच्छिंद्र भिसे जी और 
सामने मार्गदर्शक श्रीमती भारती श्रीवास्तव जी (तिथि ३० जुलाई २०१७)

******************


बालभारती, पुणे के प्रांगण में श्री. मच्छिंद्र भिसे जी 
******************


बालभारती पुणे में आदरणीय श्री.ता.का.सूर्यवंशी, श्री.जयराम बोराटे और श्री. रेवड़े जी के साथ श्री. मच्छिंद्र भिसे

******************


******************


******************
जिला शैक्षिक प्रशिक्षण एवं संशोधन संस्था, फलटण एवं बालभारती संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कक्षा ९ वीं पुनर्रचित पाठ्यक्रम प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित तज्ञ मार्गदर्शकों के साथ मंच पर बैठे श्री. मच्छिंद्र भिसे जी (बाई और से) तिथि - ७ सितंबर २०१७

कक्षा ९ वीं पुनर्रचित प्रशिक्षण कार्यशाला में सातारा जिले से पधारे अंग्रेजी माध्यमों की पाठशालाओं के हिंदी विषय अध्यापकों को पाठ्यपुस्तक का परिचयात्मक मार्गदर्शन करते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे जी और मंच पर उपस्थित अन्य तज्ञ मार्गदर्शक अध्यापक (तिथि ०७ सितंबर २०१७)
************


******************

******************

******************

 ******************

हिंदुस्थानी प्रचार सभा मुंबई एवं सेंट पीटर स्कूल पंचगनी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न बहुभाषी काव्यगोष्ठी में अपनी रचना 'एक लकीर' प्रस्तुत करते हुए श्री मच्छिंद्र  भिसे (दिनांक १२ जनवरी २०१८ )
  ******************

 ******************


शिक्षक दिवस ( ५ सितंबर २०१७) के अवसर पर अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए श्री. मच्छिंद्र भिसे 
स्थल राष्ट्रभाषा भवन सातारा 
 ******************


आदरणीय छाया पाटील एवं हिंदी अभ्यास गट के सदस्यों  साथ श्री. मच्छिंद्र भिसे 
 ******************

हाइकु साहित्यकार बलजीत सिंह जी का प्राप्त हाइकु संग्रह छात्रार्पण समारोह (२५ जनवरी २०१८)
***************

No comments:

Post a Comment

गुरूने केला शिष्याचा गौरव व कौतुक

  माझ्या किसन वीर कॉलेजचे हिंदी विभाग प्रमुख व पुरस्कार समारंभांचे अध्यक्ष प्रो.डॉ.भानुदास आगेडकर सरांचे कार्यक्रमा संदर्भातील अनुभव गुरु शब...

आपकी भेट संख्या