मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

परिचय पत्र (Bio-Data)

‘छात्र ही मेरे ईश्वर’
श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे
भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज,
तहसील वाई,जिला सातारा-415 515
अन्य जानकारी हेतु देखें: bhisesir3585.blogspot.com  
--------------------------------------------------------------------
  • एम्. ए. बी. एड., SET(हिंदी)
  • शिक्षक अभियोग्यता परीक्षा २०१७ उत्तीर्ण
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण (CTET, STET)
  • अनुभव: जून २०१० से हिंदी विषय अध्यापन कार्य
  • हिंदी विषय तज्ञ मार्गदर्शक: राज्य-जिला-तहसील स्तर
-------------------------------------------------------------------------------
समीक्षण कार्य
  • वर्ष २०१८ के पुनर्रचित पाठ्यक्रम कक्षा ८ वीं की महाराष्ट्र राज्य के सुलभभारती और सुगमभारती पाठयपुस्तक निर्माण में समीक्षक की भूमिका (माह अक्टूबर २०१७) समीक्षण स्थल : बालभारती पुणे
  • वर्ष २०१८ के पुनर्रचित पाठ्यक्रम कक्षा १० वीं की महाराष्ट्र राज्य के कुमारभारती, लोकभारती और लोकवाणी पाठयपुस्तक निर्माण में समीक्षक की भूमिका (माह दिसंबर २०१७) समीक्षण स्थल : बालभारती पुणे
  • वर्ष २०२० में आनेवाली पुनर्रचित पाठ्यक्रम कक्षा १२ वीं की महाराष्ट्र राज्य की युवकभारती पाठयपुस्तक निर्माण में समीक्षक की भूमिका (माह अक्तूबर २०१९) समीक्षण स्थल : भारतीय शिक्षण संस्था, कोथरुड, पुणे
  • वर्ष २०२० में आनेवाली पुनर्रचित पाठ्यक्रम कक्षा ३ री की महाराष्ट्र राज्य की सुगमभारती (प्रथम भाषा) पाठयपुस्तक निर्माण में समीक्षक की भूमिका (माह दिसंबर २०१९) समीक्षण स्थल : कोथरुड, पुणे
-------------------------------------------------------------------------------
तज्ञ मार्गदर्शक के रूप में योगदान 
(Contribution as Master Trainer)
  • वर्ष २०१८ में कक्षा १० वीं (संयुक्त हिंदी: लोकवाणी) पुनर्रचित पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग स्तर पर सातारा, कोल्हापुर, सांगली, पुणे, सिंधुदुर्ग एवं रत्नागिरी के अध्यापकों को मार्गदर्शन (दिसंबर २०१८)
  • वर्ष २०१८ में कक्षा १०वीं पुनर्रचित पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील स्तर पर वाई तहसील के अध्यापकों मार्गदर्शन। (११ अप्रैल २०१८, द्रविड़ हाईस्कूल, वाई )
  • वर्ष २०१८ में बालभारती पुणे द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कक्षा १०वीं पुनर्रचित पाठ्यक्रम शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थिति। (७ अप्रैल २०१८, बी.टी.कॉलेज, कोल्हापुर)
  • वर्ष २०१८ में कक्षा १० वीं एवं ८ वीं हिंदी पुनर्रचित पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग स्तर (सातारा, कोल्हापुर, सांगली, पुणे, एवं रत्नागिरी) के अध्यापकों को मार्गदर्शन
  • वर्ष २०१७ में कक्षा ९ वीं एवं ७ वीं हिंदी पुनर्रचित पाठ्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर (सातारा, कोल्हापुर, सांगली एवं रत्नागिरी), जिलास्तर (सातारा) एवं तहसीलस्तर (वाई, खंडाला, महाबलेश्वर, कोरेगाव, दहिवड़ी एवं फलटण) के अध्यापकों को मार्गदर्शन
  • वर्ष २०१७ में बालभारती पुणे द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कक्षा ९वीं पुनर्रचित पाठ्यक्रम शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थिति।
  • वर्ष २०१७ कक्षा ९ वीं हिंदी पुनर्रचित पाठ्यक्रम पर सातारा जिला के अंग्रेजी माध्यमों की पाठशाला के अध्यापकों को डाएट द्वारा आयोजित कार्यशाला में आज़ाद कॉलेज सातारा में मार्गदर्शन।
  • वर्ष २०१७ में शिक्षा विभाग वाई द्वारा आयोजित तंत्रस्नेही शिक्षक कार्यशाला में भैरवनाथ हाईस्कूल, पसरणी में एकसर बीट के अध्यापकों को शिक्षा में तंत्रज्ञान इस विषय पर मार्गदर्शन।
  • वर्ष २०१६ में कक्षा ६ठी के हिंदी पुनर्रचित पाठ्यक्रम के अंतर्गत वाई, फलटण तहसील में अध्यापकों को मार्गदर्शन
----------------------------------------------------------
अतिथि मार्गदर्शन कार्य 
(Guest Lectures)
  • सांगली जिला हिंदी अध्यापक मंडल, सांगली, विषय: हिंदी व्याकरण एवं रचना कार्य (२०१७)
  • गरवारे इंग्लिश मेडियम स्कूल वाई, जिला सातारा, विषय: कक्षा ९ वीं व्याकरण एवं रचना कौशल। (२०१७)
  • चैलेंज अकैडमी, कोरेगाव, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं अध्ययन एवं मूल्यमापन। (जनवरी २०१८)
  • डॉ. राधाकृष्णन इंग्लिश मेंडियम स्कूल, पुसेगाव, विषय: कक्षा १०वीं मूल्यमापन, कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन (मई २०१८)
  • चंदगड तालुका हिंदी अध्यापक मंडल, चंदगड, जिला कोल्हापुर, द्वारा आयोजित १० वीं लोकभारती पाठ्यक्रम परिचय, अध्ययन-अध्यापन कार्य एवं माध्यमिक शालांत परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला में प्रमुख अथिति के रूप में अध्यापकों को मार्गदर्शन (अगस्त २०१८)
  • तर्कतीर्थ लक्ष्मणशास्त्री जोशी विद्यालय, वाई में हिंदी दिवस समारोह में प्रमुख अथिति के रूप में हिंदी का महत्त्व एवं प्रचार-प्रसार विषय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन (सितंबर २०१८)
  • महर्षी कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था, कन्याशाळा, सातारा, विषय: कक्षा ९ वीं एवं १०वीं - कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन।
  • ब्लूम इंग्लिश मेडियम स्कूल, गुणवरे, तहसील फलटण, जिला सातारा, विषय: अध्यापक की भूमिका एवं अध्यापन पद्धतियाँ: विद्यार्थी केंद्रीय अध्यापन पद्धति (अध्यापक कक्षा १ ली-५ वीं) (नवंबर २०१८)
  • चैलेंज अकैडमी, कोरेगाव, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (नवंबर २०१८)
  • माध्यमिक आश्रमशाला, रजपुतवाडी, तहसील करवीर जिला कोल्हापुर, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (जनवरी २०१९)
  • मोतीलाल तलरेजा इंग्लिश मेडियम स्कूल, मोशी, संतनगर, पुणे- ४१२ १०५, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (जनवरी २०१९)
  • हनुमान गिरी माद्यमिक विद्यालय, पुसेगाव, खटाव, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (जनवरी २०१९)
  • सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के ३४वाँ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (जिला मध्यवर्ती बैंक सभागार, सातारा) के उपलक्ष्य में आयोजित अध्यापकों की कार्यशाला में कक्षा १० वीं मूल्यमापन एवं आशंका समाधान पर अध्यापकों को मार्गदर्शन (जनवरी २०१९)
  • शंकरराव मोहिते पाटिल इंग्लिश स्कूल, अकलूज. विषय: विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (९ सितंबर २०१९)
  • भारती विद्यापीठ संचालित, डॉ.जे.एन.डब्ल्यू.आयरन अकैडमी, सातारा. हिंदी दिवस प्रमुख अतिथि. मंतव्य विषय: हिंदी का महत्त्व एवं वैश्विक स्थान (१६ सितंबर २०१९)
  • मोतीलाल तलरेजा इंग्लिश मेडियम स्कूल, मोशी, संतनगर, पुणे- ४१२ १०५, हिंदी दिवस प्रमुख अतिथि. मंतव्य विषय: हिंदी अध्ययन तथा वैश्विक महत्त्व. विशेष मार्गदर्शन कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (१८ सितंबर २०१९)
  • सौ.सुशीलादेवी साळुंखे गर्ल्स हायस्कूल एवं ज्युनियर कॉलेज, सातारा, हिंदी दिवस प्रमुख अतिथि. मंतव्य विषय: हिंदी अध्ययन का महत्त्व तथा वैश्विक महत्त्व. (२१ सितंबर २०१९)
  • न्यू इंग्लिश स्कूल, महाते, तहसील जावली, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (सितंबर २०१९)
  • सौ.सुशीलादेवी साळुंखे गर्ल्स हायस्कूल एवं ज्युनियर कॉलेज, सातारा, विषय: विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (दिसंबर २०१९)
  • चैलेंज अकैडमी, कोरेगाव, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (जनवरी २०२०)
  • इंस्पायर कोचिंग क्लासेज, वाई, जिला सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (१९ फरवरी २०२०)
  • सातारा टीचर्स अकादमी, सातारा, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (१९ फरवरी २०२०)
  • माध्यमिक आश्रमशाला, रजपुतवाडी, तहसील करवीर जिला कोल्हापुर, विषय: कक्षा १०वीं कृतियुक्त अध्ययन, व्याकरण, उपयोजित लेखन एवं मूल्यमापन। (२१ फरवरी २०२०)
-------------------------------------------------------------------------------
छात्रों के लिए विशेष योगदान 
(Speacial Work For Student)
  • समकालीन हिंदी साहित्य रचनाकार सुशांत सुप्रिय, प्रीती मोंगा,मोहन तिवारी‘आनंद’, विमला भंडारी, आनंद विश्वास, सुरेश कुशवाह‘तन्मय’, बलजीत सिंह, सूर्यनारायण गुप्त ‘सूर्य', ’डॉ.घनश्याम अग्रवाल, दीनदयाल शर्मा जी आदि से ऑडिओ साक्षात्कार कराया ।
  • लगभग १५ ००० मूल्य से भी अधिक राशी की हिंदी साहित्यिक किताबें पाठशाला में निशुल्क उपलब्ध कराई ।
  • पाठशाला में निशुल्क हिंदी ‘साहित्य समीर दस्तक’, ‘साहित्य गुंजन’ एवं ‘साहित्यांचल’ आदि मासिक पत्रिकाएँ शुरू।
  • राष्ट्रीयस्तर, राज्यस्तर, जिला स्तर एवं विभागीय हिंदी विषय प्रतियोगिताओं में शामिल करके मार्गदर्शन एवं विशेष पुरस्कारों से छात्रों को सम्मानित कराया। (हिंदी ओलिंपियाड, राष्ट्रभाषा समिति पुणे, हिंदी प्रचार सभा पुणे, महाराष्ट्र राज्य हिंदी महामंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताएँ आदि )
  • स्वयं के पुस्तकालय से छात्रों को पठन हेतु किताबों का वितरणब्ध
-----------------------------------------
पुरस्कार एवं सम्मान (Rewards & Appreciation)
  • सलिला संस्था, सलूम्बर (राज्यस्थान) द्वारा आयोजित बालसाहित्यकार सम्मान समारोह एवं काव्य सम्मेलन में विशेष सहभागिता हेतु कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ.विमला भंडारी जी के करकमलों द्वारा स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित (तिथि: ७ अक्तूबर २०१८ ), स्थल: सलूम्बर (राज्यस्थान)
  • महाराष्ट्र राज्य हिंदी अध्यापक महामंडल द्वारा आयोजित अध्यापक निबंध प्रतियोगिता २०१७-१८ में तृतीय क्रमांक का पुरस्कार। पुरस्कार वितरण दिनांक २९ जनवरी २०१८ स्थल: सातारा।
  • राष्ट्रीय बालसाहित्य सम्मान समारोह, चितौड़गढ़, राजस्थान में महाराष्ट्र के प्रतिनिधित्व हेतु आयोजकों की ओर से स्मृतिचिह्न एवं किताबों की भेंट देकर सम्मान (तिथि: २६ नवंबर २०१७) ।
  • सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल द्वारा आयोजित एम्. आर. शिंदे स्मृति जिला स्तरीय हिंदी अध्यापक वक्तृत्व प्रतोयोगिता में दो बार सम्मानित (वर्ष २०१५ और वर्ष २०१६) ।
  • वर्ष २०१३ से २०१७ तक सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के द्वारा कक्षा दसवीं हिंदी विषय के विशेष परिणामों को लेकर सम्मानित।
  • एम्. आर. शिंदे स्मृति में जिला स्तरीय हिंदी अध्यापक वक्तृत्व प्रतोयोगिता में द्वितीय क्रमांक पाने के उपलक्ष्य में सम्मानित (०८ फरवरी २०२०)
-------------------------------------------------------
साहित्यिक कार्य (Work as literature)
  • महाराष्ट्र हिंदी अध्यापक मित्र (महाराष्ट्र), साहित्य समीर दस्तक (मध्यप्रदेश), शाश्वत सृजन(उज्जैन), साहित्य गुंजन(इंदौर), संगिनी(बड़ोदरा), राष्ट्र समर्पण (नीमच-मध्यप्रदेश), साहित्यांचल (राजस्थान), कर्मनिष्ठा (मध्यप्रदेश), इंदौर समाचार पत्र (इंदौर), विजय दर्पण समाचार पत्र (मेरठ), युगपक्ष समाचार पत्र (बीकानेर), देवभूमि समाचार (देहरादून) आदि राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में स्व-रचित काव्य रचनाएँ प्रकाशित ।
  • हिंदीभाषा.कॉम, इ-अभिव्यक्ति.कॉम, उत्तराखंडमिरर.कॉम, शब्द्प्रवाह.कॉम आदि अंतरजाल पटल पर रचानाएँ प्रकाशित.
  • सलिला संस्था, राजस्थान की अध्यक्षा डॉ. विमला भंडारी द्वारा संपादित 'देख लो जग सारा' बाल साहित्य यात्रावर्णन के साजा संकलन में 'चित्तौड़गढ़ की धरती से मुलाकात' यात्रावृत्त प्रकाशित (७ अक्टूबर २०१८)
  • हिंदी अध्यापक, छात्र एवं साहित्यकारों को समर्पित ब्लॉग पर लेखन कार्य
  • ‘साहित्य समीर दस्तक’, ‘साहित्य गुंजन’, ‘उदय सर्वोदय’ आदि पत्रिकाओं के समीक्षात्मक अभिमत प्रकाशित
  • विभिन्न साहित्यकारों के द्वारा प्राप्त कृतियों पर समीक्षात्मक आलेख लेखन : ‘चीं-चीं-चीं’ एवं ‘चूँ -चूँ –चूँ’ हाइकु संग्रह-सूर्यनारायण गुप्त ‘सूर्य’, ‘गवरी’ लोक संस्कृति परिचायक किताब-महेंद्र भाणावत, ‘अपने-अपने सपने’ लघुकथा संग्रह-डॉ. घनश्याम अग्रवाल, ‘काचू की टोपी’ बाल लघुकथा संग्रह-गोविंद शर्मा
  • बालदिन के अवसर पर (१४नवं. २०१९) बालसाहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’(नीमच-मध्यप्रदेश), डॉ.मंजिरी शुक्ला(पानीपत-हरियाणा)और पवन कुमार वर्मा(वाराणसी-उत्तर प्रदेश) बाल साहित्याकारों के साक्षात्कार लिए गए
  • स्वयं के साहित्यिक लेखन सेवा के प्रसार-प्रचारार्थ ब्लॉग लेखन
-------------------------------------------------------
अभिरुचि
अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ साहित्य वाचन, लेखन एवं समकालीन साहित्यकारों से सुसंवाद करना- कराना ।
-------------------------------------------------------
संप्रति
अध्यापक, लेखक, संपादक-सृजन महोत्सव ब्लागस्पाट.कॉम ऑनलाइन पटल / पत्रिका
-------------------------------------------------------
मच्छिंद्र बापू भिसे
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952 / 9545840063
-------------------------------------------------------
लक्ष्य बिना जीवन व्यर्थ है।

5 comments:

  1. भिसे सर आपका हिंदी के लिए बहूत अच्छा कार्य है ।

    ReplyDelete
  2. Hii My name Raj Rahul Pawar

    ReplyDelete
  3. सुंदर व्यक्तित्व

    ReplyDelete

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या