मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

वतन-ए-फ़र्ज

🌹वतन-ए-फ़र्ज🌹

साथ हम भी चलें साथ तुम भी चलो,
हिंद के सपूत हो वतन-ए-फ़र्ज निभाते चलो,
कर्ज इस धरा के चुकाने हैं हम सब को आज,
कदम से कदम दिल से दिल मिलाकर चलो.

खिलते रहे गुल-ए-गुलशन में हर पल,
खुशबू हर प्यार की हर एक साँस में भरो,
रहे आब़ाद जश्न और फ़िजा के रंग आज,
हर साँस, नस-नस में विश्वास पिरोते चलो.

चाह दिल में रहे हम सभी जन एक हो,
मिटा न सके कोई हम सभी जान एक हो,
सूरतें चाहे हो हजार-ए-इन्सान आज,
भारत-भारती के दिल की धड़कन बनाते चलो.

मिटे भरम मजहबी सब मजहब एक हो,
'जन-गण-मन' गान हर दिलप्रीत एक हो,
भारत जननी के रखवाले हम सब आज,
निज खून धरा के लिए उर्वरक डालते चलो.

रचनाकार,
मच्छिंद्र भिसे,
भुईंज, सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952 / 9545840063
🙏🏻💐🙏🏻💐🙏🏻💐
२६ जनवरी २०१९

No comments:

Post a Comment

■ नववर्ष स्वागताभिनंदन ■ (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'

   ■ नववर्ष स्वागताभिनंदन  ■ (कविता) नव किरणों का लेकर साथ, आया है नववर्ष, नई बात। सपनों को साकार करें, हर दिल को खुशहाल करें। बीत गया जो, भ...

आपकी भेट संख्या