मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

क्या लेकर (गीत) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'


क्या लेकर
(गीत)
जिंदगी में क्या लेकर
आया रे इन्सान,
खाली हाथ आया था
खाली जाएगी जान!

माँ-बाप प्यार मिला
जीवन बनी बहार
यार-संगी बहुत मिले
बरस रहे हैं प्यार,
दामन अपना प्यार से भर ले
पाए जा सम्मान!
 
झूठ, फरेब के संग से
जीवन स्वाह न कर
अब भी देर कहाँ हुई
सच की राह तू धर
स्वर्ग जीवन में उतरेगा
ना बन रे नादान!
 
पढ़-लिखकर बड़ा बना
बढ़ता गया अभिमान
धन-दौलत जोड़ गया
माया बन गई शान,
बेमतलब की शान से
कर्पूर-सा रे वितान!
 
सबको अपना कहता है
कौन आए है काम ?
वे नहीं तो तू ही सही
भर ले उनके जाम,
‘मंजीत’ राहें चल रे बंदे
सबको कर लें प्रणाम!
-0-
०२ जून २०२१
मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' ©®
(अध्यापक-कवि-संपादक)
सातारा (महाराष्ट्र) पिन- 415 515
मोबाइल: 9730491952
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-०-

No comments:

Post a Comment

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या