मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

बन दर्पण (हाइकु) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'


'बन दर्पण'
विधा: हाइकु
------------🙏----------
दर्पण सच्चा
खोल रंग दिखाए
झूठ न कहे।
(चाम की शक्ल)
🌹------------🙏---------🌹
झूठ न कहूँ
मन दर्प न दिखे
दर्पण देखे।
(अहंकारी शक्ल)
🌹------------🙏---------🌹
दर्पण देखूँ
खुशी रंग देखने
गम सहने।
(सुख-दुख दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
गम को सहूँ
दर्पण-सा निर्मल
चरित्र बुनूँ।
(चारित्र्यवान दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
चरित्र बुने
लौ-अंगारे लपटे
शक्ल न भूने।
(अमिट दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
शक्ल न भूने
सत आरसी साथ 
शालीन बने।
(सच्चाई दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
शालीन बन
शक्ल पानी में देखे
नभ का तन।
(विशाल दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
नभ-सा तन
क्यों न होवे अपना?
बने दर्पण।
(आदर्श दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
बन दर्पण
बिखरूँ जगत में
होऊँ अर्पण।
(परहितार्थ दर्पण)
🌹------------🙏---------🌹
13 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
-0-

No comments:

Post a Comment

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या