मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

'हे दर्पण!' (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'



'हे दर्पण!'
(कविता)
------------🙏----------
कहते हैं आईना सबको
सच्चाई शक्ल दिखाता है,
ग़लतफ़हमी है सारी हमारी
फरेबी सोच भला
कहाँ दिखा पाता है?

आईना अपना हो कर्म भला
सूरत सबमें छोड़ जाता है
नकाबपोश कर्म होते जगत में
बेनकाब दर्शन
कहाँ करा पाता है?

सूरत का भोला दिल का काला
कैसे-कैसे रंग आदमी भर जाता है
हर डगर पर रंग है बदले
असली चेहरा
कहाँ दिखा पाता है?

दर्पण से सपने लिए कोई
भला इन्सान बढ़ जाता है
दुराचार रोड़ा बन सपने तोड़े
परदा हटा उसका
कहाँ सच दिखा पाता है?

हे दर्पण! पर सच कहूँ...
जब तू इनको दिखाएगा
उस दिन तू भी मिट जाएगा।
जानता है दुनिया के सारे भेद
इसलिए इन्हें कहाँ दिखा पाता है?
------------🙏---------
12 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

No comments:

Post a Comment

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या