मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

मन गुढीपाड़वा

मन गुढीपाड़वा

खुशियों का दिन आया,
नववर्ष त्यौहार सज-धज आया,
आँगन में रंगों के रंग निराले,
 मन भरने गुढीपाड़वा आया। 

गुढ़ी अब परवान चढ़ी,
मन में नई उमंगें बढ़ी,
जीवन स्तंभ बने कर्म,
गुढीपाड़वा गुनगुनाते आया। 

मन का कटु नीम मिटे,
प्रेम गुड़ से प्यार जुटे,
रिश्तों की माला बुने आज,
प्रेम-स्नेह का बंध ले आया। 


आस्था, विश्वास, प्रेम से,
नववर्ष रंग भरने आया,
रवी समान प्रकाशित हो जीवन,
पावनपर्व की कामनाएँ ले आया। 

सफलता के दीप उजाले से,
सुबह का दूत भी शरमाए,
दस-दिशाओं में फहरे पताका,
कामना ऐसी गुढीपाड़वा ले आया।  
रचना
नवकवि
श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे 

उपशिक्षक 
ज्ञानदीप इंग्लिश मेडियम स्कूल, पसरणी। 
भिरडाचीवाडी, पो.भुईंज, तह.वाई,
जिला-सातारा ४१५ ५१५
चलित : ९७३०४९१९५२ / ९५४५८४००६३
******************


No comments:

Post a Comment

■ नववर्ष स्वागताभिनंदन ■ (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'

   ■ नववर्ष स्वागताभिनंदन  ■ (कविता) नव किरणों का लेकर साथ, आया है नववर्ष, नई बात। सपनों को साकार करें, हर दिल को खुशहाल करें। बीत गया जो, भ...

आपकी भेट संख्या