मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

मन की संवेदनाहीनता

मन की संवेदनाहीनता
दुनिया की खो रही मानवता देख,
खुद को उनकी गर्दिश में,
संवेदनाहीन पाया ।

हाथ में कटोरा,
कपड़े की चिथड़न ओढ़े,
एक रोटी गुहार की उसने,
चेहरे भाव मिलेगा कुछ-न-कुछ, पर
मैं खुद की रोटी की तलीश में,
दानत्व भाव को संवेदनाहीन पाया ।

राह दो राह रोटी पाने,
आया लोगों की भीड़ में,
टकराव तो होना ही था,
किसी को लाठी मिली तो,
सह रहा था कोई गाली,
ना कर पाया बोझ हलका उनका,
खुद दर्द न बाँट पा सका,
जैसे अपने हाथ को मैंने संवेदनाहीन पाया ।

अब दफ्तर हो या घर,
हो रहा बँटवारा पहर-दोपहर,
कैसे सँवारे जिंदगी आप -अपनों की,
चाहता यह दरार मिटे, पर
मन की दरारों को मिटाने,
अपने - आप को अपाहिज बना हुआ पाया ।
रचना
नवकवि
श्री. मच्छिंद्र बापू भिसे 

उपशिक्षक 
ज्ञानदीप इंग्लिश मेडियम स्कूल, पसरणी। 
भिरडाचीवाडी, पो.भुईंज, तह.वाई,
जिला-सातारा ४१५ ५१५
चलित : ९७३०४९१९५२ / ९५४५८४००६३
******************

No comments:

Post a Comment

■ नववर्ष स्वागताभिनंदन ■ (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'

   ■ नववर्ष स्वागताभिनंदन  ■ (कविता) नव किरणों का लेकर साथ, आया है नववर्ष, नई बात। सपनों को साकार करें, हर दिल को खुशहाल करें। बीत गया जो, भ...

आपकी भेट संख्या