मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

नल की टोटी पर (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'


नल की टोटी पर

(कविता)

नल की टोटी पर 
चिड़िया ने दी गुहार
दो बूँद पानी की...
कि प्यास बुझा लूँ
तो पंख पसारूँ
सैर करूँ जहान की।
खुल गई टोटी
और खुल गई चोंच,
बार-बार उड़ी फिर मुड़ी
देखती रही खरोंच...
पर कहाँ मिलीं उसे
दो बूँद पानी की
पानी ने क्या ठाना था
लेनी जान नन्हीं की...
सब्र का बाँध अब टूट रहा
जी से नाता छूट रहा
साँसें भी अब फूल रही
आँखें भी अब मूँद रहीं
पानी, पानी की हर पुकार
हो गई थी अब बेकार...
पता चला के भूल हुई
गाँव छोड़ शहर चली
चकाचौंध के दिन थे चार
फिर घुमती रही लाचार
अब पछताए होत क्या
शहर जो चुग गया खेत
गाँव जबसे शहरी बना
कौन है यहाँ किसके हेत....
अब दाना है न पानी है
समाप्ति की बस कहानी है
पानी, पानी और पानी 
साँस फूली जो नन्हीं की
नर का नरक अब छूट गया
राह पकड़ ली सरग संसार की।
-०-
दिनांक: 25 दिसंबर 2021
रचनाकार:  मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत' ©® संपादक : सृजन महोत्सव पत्रिका,  सातारा (महाराष्ट्र)

संपर्क पता
● मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'  
संपादक : सृजन महोत्सव पत्रिका
भिरडाचीवाडी, डाक- भुईंज,  
तहसील- वाई, जिला- सातारा महाराष्ट्र
पिन- 415 515
मोबाइल: 9730491952
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

No comments:

Post a Comment

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या