मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

बिटिया मोरी (हाइकु) - मच्छिंद्र भिसे


'बिटिया मोरी'
विधा: हाइकु
------------🙏----------
धरा हर्षायी
घर बिटिया जन्मी
खुशियाँ लायी।
🌹------------🙏---------🌹
बिटिया पायी
जन्म - जन्म के पुण्य
जन्मी है धन्य।
🌹------------🙏---------🌹
श्रृती है नाम
बोली मिठास भरे 
क्लेश को हरे।
🌹------------🙏---------🌹
बिटिया मोरी
प्रीत - प्यारी सहेली
जान की डोरी।
🌹------------🙏---------🌹
ओझल हुई
जिस दिन आँख से
नीर है बही।
🌹------------🙏---------🌹
कल्पित इसे
तन सिहर उठा
हीय भी टूटा।
🌹------------🙏---------🌹
कैसे समझूँ
बेटी पराया धन
माने न मन।
🌹------------🙏---------🌹
बैठेगी डोली
छोड़ हम सबको
फटेगी झोली।
🌹------------🙏---------🌹
दोऊँ सजाती
दहलीजें अपनी
रीत निभाती।
🌹------------🙏---------🌹
एक ही बेटी
दो परिवार बुने
आप ही भुने।
🌹------------🙏---------🌹
बेटी न बोझ
जिसने समझा हो
पाएगा ओज।
🌹------------🙏---------🌹
बेटा न बेटी
करें न भेद कभी
समझे सभी।
🌹------------🙏---------🌹
ज्योति बन के
आलोक है फैलाती
आप जलती।
🌹------------🙏---------🌹
बेटी न होगी
धरा धरे रहेगी
मृता कहेगी।
🌹------------🙏---------🌹
18 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

No comments:

Post a Comment

■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती ■

  ■ देशवासियों के नाम हिंदी की पाती  ■ (पत्रलेखन) मेरे देशवासियों, सभी का अभिनंदन! सभी को अभिवादन!       आप सभी को मैं-  तू, तुम या आप कहूँ?...

आपकी भेट संख्या