● आजाद उड़ान●
(व्यंग्य रचना)
------------🙏----------
13 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

------------🙏----------
आजादी के आजाद परिंदे
उड़ने आज चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
उड़ान में खौंफ, चाल में न ताल है
मंजिल चाह की बोझिल थकान है
राह निकले तो यहाँ पथराव है
घर का न ठौर कहाँ ठहराव है
कैसी आजादी किस राह चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
सोचा आजादी में उड़ना मना है
कुछ भी हो हर हाल में जीना है
खाने न दाना पीने न पानी
बदन है नंगा छत यहाँ आसमानी
इन्साफ माँगने अब हम चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
आजादी यहाँ लूट-पाट की
अनाचार और अत्याचार की
कहाँ करें गुहार जीने की
यहाँ चिंता दाना पाने की
फिर भी उड़ाने भरने चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
------------🙏---------
उड़ने आज चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
उड़ान में खौंफ, चाल में न ताल है
मंजिल चाह की बोझिल थकान है
राह निकले तो यहाँ पथराव है
घर का न ठौर कहाँ ठहराव है
कैसी आजादी किस राह चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
सोचा आजादी में उड़ना मना है
कुछ भी हो हर हाल में जीना है
खाने न दाना पीने न पानी
बदन है नंगा छत यहाँ आसमानी
इन्साफ माँगने अब हम चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
आजादी यहाँ लूट-पाट की
अनाचार और अत्याचार की
कहाँ करें गुहार जीने की
यहाँ चिंता दाना पाने की
फिर भी उड़ाने भरने चले हैं
घात लगाए बैठे शिकारी
न जाने क्या चाल चले हैं?
------------🙏---------
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

No comments:
Post a Comment