
'आजादी जश्न'
(गीत)
------------🙏----------
14 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

------------🙏----------
आजादी जश्न मनाओ, भैया!
आज ईद-दिवाली है
जन मन में तिरंगा फहरें
खुशियाँ बहारें लायी है!
केसरिया गगन है चमके
सूरज ने ली अंगड़ाई है
वीरों के लहू अर्पण से
एकता सुबह आयी है!
आजादी की पवन बहे
शील-विनय गीत गाती है
मन हो सच्चा तन हो अच्छा
शांति की रीत निभायी है!
विश्वास-ख़ुशी पाए धरा
हर चेहरे आज छलकायी है
मजदूर हो या किसान भैया
मन हरियाली छायी है!
चौबीस घंटे सीमा पर
वीरों की पहरेदारी है
देश को सँवारे रखना
अपनी ही जिम्मेदारी है!
हराभरा हो देश अपना
कसम ये सबने खायी है
आजादी भी आजादी का
जश्न मनाने आयी !
------------🙏---------
आज ईद-दिवाली है
जन मन में तिरंगा फहरें
खुशियाँ बहारें लायी है!
केसरिया गगन है चमके
सूरज ने ली अंगड़ाई है
वीरों के लहू अर्पण से
एकता सुबह आयी है!
आजादी की पवन बहे
शील-विनय गीत गाती है
मन हो सच्चा तन हो अच्छा
शांति की रीत निभायी है!
विश्वास-ख़ुशी पाए धरा
हर चेहरे आज छलकायी है
मजदूर हो या किसान भैया
मन हरियाली छायी है!
चौबीस घंटे सीमा पर
वीरों की पहरेदारी है
देश को सँवारे रखना
अपनी ही जिम्मेदारी है!
हराभरा हो देश अपना
कसम ये सबने खायी है
आजादी भी आजादी का
जश्न मनाने आयी !
------------🙏---------
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

सुंदर कविता 👌👌👌👌 लाजवाब
ReplyDelete