मच्छिंद्र बापू भिसे 9730491952 / 9545840063

'छात्र मेरे ईश्वर, ज्ञान मेरी पुष्पमाला, अर्पण हो छात्र के अंतरमन में, यही हो जीवन का खेल निराला'- मच्छिंद्र बापू भिसे,भिरडाचीवाडी, पो. भुईंज, तहसील वाई, जिला सातारा ४१५५१५ : 9730491952 : 9545840063 - "आपका सहृदय स्वागत हैं।"

■ जीवन ही खेल ■ (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'

■ जीवन ही खेल ■
(कविता)
हार मिली तो रोते हो जी,
व्यर्थ समय क्यों खोते हो जी;
कभी तो जीत मिलेगी तुमको,
तुम वीर-धीर, जंग-ए-खिलाड़ी हो
बस! जी-जान खेलो जी।

सूरज भी ढलता हर शाम को,
फिर से उगता है नई भोर को;
अंधेरे से लड़े, उजाला लाए,
जीवन भी बस ऐसा सिखाए जी।

सपनों को पंख दो, उड़ान दो,
हर ठोकर से भी कुछ सीख लो;
जहाँ राह कठिन, वहाँ मंज़िल पास,
हौसलों के संग सब आसान है जी।

हार-जीत तो बस बहाने हैं,
जीवन के ये अनमोल ख़ज़ाने हैं;
बस चलते रहे, थम न जाए क़दम,
हर कोशिश देगा ऊँचाई का धरम जी।

लो उठो, बढ़ो, मुस्कुराओ जी,
हरपल उत्सव मनाओ जी;
खेल ही जीवन, जीवन ही खेल,
दिल को विजेता हो समझाओ जी।
-०-
27 मार्च 2025 शाम: 07:00 बजे
रचनाकार
● मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'● ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
सेवार्थ निवास : शिक्षण सेवक, जिला परिषद हिंदी वरिष्ठ प्राथमिक पाठशाला, विचारपुर, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)
9730491952
-०-


No comments:

Post a Comment

■ जीवन ही खेल ■ (कविता) - मच्छिंद्र बापू भिसे 'मंजीत'

■ जीवन ही खेल ■ (कविता) हार मिली तो रोते हो जी, व्यर्थ समय क्यों खोते हो जी; कभी तो जीत मिलेगी तुमको, तुम वीर-धीर, जंग-ए-खिलाड़ी हो बस! जी-ज...

आपकी भेट संख्या