'हँसी मुस्कान'
विधा: हाइकु
------------🙏----------
16 अगस्त 2020
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

------------🙏----------
हँसी-मुस्कान
चेहरे के श्रृंगार
दे पहचान।
🌹------------🙏---------🌹
अपनी हँसी
देखकर सभी की
मिटे उदासी।
🌹------------🙏---------🌹
हँसेंगे कब
जीए न हँसे कभी
चिता हो जब।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी का मौका
मिले तो न छोड़िए
मारे ठहाका।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी है दवा
जी भर पी लीजिए
किसी ने कहा।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी को जाने
रोने के होते यहाँ
सौ-सौ बहाने।
🌹------------🙏---------🌹
रोके न हँसी
न ही आँसू रोकिए
राह दीजिए।
🌹------------🙏---------🌹
हँसे जो नहीं
जानवर कहिए
मानव नहीं।
🌹------------🙏---------🌹
हँसते जाना
आँसू गम हो चाहे
लक्ष्य को पाना।
🌹------------🙏---------🌹
चेहरे के श्रृंगार
दे पहचान।
🌹------------🙏---------🌹
अपनी हँसी
देखकर सभी की
मिटे उदासी।
🌹------------🙏---------🌹
हँसेंगे कब
जीए न हँसे कभी
चिता हो जब।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी का मौका
मिले तो न छोड़िए
मारे ठहाका।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी है दवा
जी भर पी लीजिए
किसी ने कहा।
🌹------------🙏---------🌹
हँसी को जाने
रोने के होते यहाँ
सौ-सौ बहाने।
🌹------------🙏---------🌹
रोके न हँसी
न ही आँसू रोकिए
राह दीजिए।
🌹------------🙏---------🌹
हँसे जो नहीं
जानवर कहिए
मानव नहीं।
🌹------------🙏---------🌹
हँसते जाना
आँसू गम हो चाहे
लक्ष्य को पाना।
🌹------------🙏---------🌹
मच्छिंद्र भिसे ©®
सातारा (महाराष्ट्र)
9730491952
(अध्यापक-कवि-संपादक)
पता: भिरडाचीवाडी (भुईंज), तह. वाई, जिला सातारा (महाराष्ट्र) 415515
ईमेल: machhindra.3585@gmail.com
-0-

No comments:
Post a Comment